बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने किया मिस्टर जयपुर उदित जघीना को हैंडसम हंक ऑफ द ईयर 2024 के खिताब से सम्मानित

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल

जयपुर। मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री की ओर से जयपुर के स्टारडम रिसोर्ट में भारत गौरव रत्न 2024 अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें गदर फिल्म फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने मिस्टर जयपुर उदित सिंह जघीना को हैंडसम हंक ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि उदित सिंह वर्ष 2021 में मिस्टर स्टार ऑफ राजस्थान एवं 2022 में मि. स्टार ऑफ इंडिया रह चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2024 के फैशन कैलेंडर में भी उदित को स्थान
मिला है।

मूलतः भरतपुर के गांव जघीना निवासी उदित सिंह को हाल ही में बॉलीवुड एंड टीवी ऐक्ट्रेस महक चहल ने मि. जयपुर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया था और अब बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भारत गौरव रत्न अवॉर्ड के हैंडसम हंक ऑफ द ईयर से खिताब से नवाजा है। उदित सिंह जघीना कई डिजाइनर ब्रांड्स, और मॉल ब्रैंड्स के साथ ही अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, गूगल सरीखे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न ब्रांड्स के इंटरनेशनल मॉडल भी है।