बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर और रीवा अरोरा ने जयपुर के रैंप पर शोकेस किए लेटेस्ट कलेक्शन

जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13
जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13
  • जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13 की हुई शुरुआत

जयपुर। गुलाबी नगरी में फैशन के रंगों के बीच रैंप पर मॉडल्स ने कारीगरी का ऐसा तिलिस्म बनाया, कि फैशन लवर्स में खो से गए। हाई बीट्स पर एक के बाद एक खूबसूरत कलेक्शन आता गया और फैशन वर्ल्ड को नए आयाम मिलते गए। ये सब देखने को मिला राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित फैशन आयोजनों में से एक जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13 के पहले दिन, जिसकी शुरूआत मानसरोवर धोलाई स्थित अलंकारा होटल्स एंड रिसोर्ट्स में शनिवार शाम की गई।

जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13
जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13

आयोजन भारत 24-विजन ऑफ न्यू इंडिया और फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से व एमजी लायन के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। पहले दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र रहे। वहीं नीरज के पवन, जेडी माहेश्वरी, राकेश राठी स्पेशल गेस्ट थे। इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित विशेष श्रद्धांजलि भी दी गई, जिसमें भारत की तीनों सेनाओं को सम्मानपूर्वक नमन किया जाएगा।

रैंप पर छाया बॉलीवुड का जादू

इस दौरान फ्यूशिया के कलेक्शन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर रैंप पर उतरी और शो स्टॉपर बनी तो रीवा अरोरा ने अर्धनारी कलेक्शन शो स्टॉपर के रूप में शोकेस किया।

पहले दिन 12 सिक्वेंस में शोकेस किए खूबसूरत कलेक्शन

शो के फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि पहले दिन 12 सिक्वेंस में डिजाइंनर्स लेटेस्ट-2025 कलेक्शन शोकेस किए, जिनको खूबसूरत मॉडल्स ने रैंप पर शोकेस किया। इस दौरान गौरव गुप्ता ने अर्ध नारी कलेक्शन शोकेस किया। वहीं रुकमन बाय दशरथ सिंह सोडा ने कलेक्शन रैंप पर उतारा। आलोक अग्रवाल, श्रीओक इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, आगमन बाय सिद्धार्थ सिंह, फ्यूशिया बाय गौरव गौड-आकांक्षा भल्ला आदि के अलावा सायशा राजपूत, खुशी गंभीर ने भी ब्राइडल और न्यू ट्रेंड के कलेक्शन रैंप पर उतारे।

जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13
जयपुर कॉट्योर शो सीजन-13

गौरव गौड़ ने बताया कि दो दिनों के इस उत्सव में अमायरा दस्तूर व रीवा अरोड़ा के अलावा शेफाली बग्गा, मिताली नाग, मरियम जकारिया, खानजादी, ईशा शाह और अभिषेक बजाज जैसे सेलिब्रिटीज शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर जलवा बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि शो की कोरियोग्राफी सैयद खिज़र हुसैन कर रहे हैं तो सिटी लाइव के यूट्यूब चैनल पर दोनों दिनों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। ऐसे में जयपुर एक बार फिर फैशन, संस्कृति और देशभक्ति के संगम का साक्षी बन रहा है।

यह भी पढ़ें ; वैध खनन को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का महत्वपूर्ण निर्णय