राजस्थान के सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालु ने भेंट किया 2.2 किलो चांदी का बॉक्स

सांवलियाजी मंदिर
सांवलियाजी मंदिर

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में अपनी मनोकामना पूरी होने पर एक श्रद्धालु ने रविवार को सवा दो किलो चांदी से बना एक बॉक्स भेंट किया। अहमदाबाद के इस भक्त परिवार ने यह भेंट गाजे-बाजे के साथ मंदिर पहुंचकर चढ़ाई।

लकड़ी पर 2.2 किलो चांदी

यह बॉक्स विशेष रूप से लकड़ी से बनवाया गया था, जिस पर 2 किलो 200 ग्राम चांदी की परत चढ़ाई गई थी। लकड़ी सहित इसका कुल वजन 20 किलो है। भक्त परिवार ने राजभोग आरती के समय शोभायात्रा निकालते हुए मंदिर पहुंचकर यह भेंट अर्पित की। मंदिर मंडल ने श्रद्धालु परिवार का उपरना पहनाकर, प्रसाद और भगवान की छवि भेंट कर सम्मान किया। बताया गया है कि श्रद्धालु के मकान बनाने की मनोकामना पूरी होने पर उसने यह भेंट चढ़ाई।

शनि अमावस्या के बाद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सांवलियाजी मंदिर
सांवलियाजी मंदिर

शनिवार को शनि अमावस्या और रविवार को छुट्टी होने के कारण मंदिर में भारी भीड़ देखी गई। शनिवार की तुलना में रविवार को और भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, जिससे मंदिर प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

मारपीट का वीडियो वायरल

इसी बीच, मंदिर के बाहर यशोदा विहार धर्मशाला के पास श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी ने बताया कि यह विवाद एक बैग को लेकर हुआ था। दोनों पक्षों को थाने लाया गया था, लेकिन दोनों ने ही पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े : बीकानेर में खरीफ फसलों के लिए जीवनदायनी बनी बारिश, किसानों के चेहरे खिले