व्यापारियों का पहला कर्तव्य – जिले को स्वच्छ रखना : डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

जैसलमेर में फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि जिले को स्वच्छ रखना व्यापारियों की पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ वातावरण से ही पर्यटन, व्यापार और समाज का विकास संभव है। बैठक में MSME, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने पर भी चर्चा हुई।

Cleanliness First Duty of Traders: Dr. Lakshyaraj Singh Mewa
image source : via FORTI
  • जिले को स्वच्छ रखना : व्यापारियों की जिम्मेदारी और विकास की कुंजी
  • फोर्टी की भूमिका : MSME, स्टार्टअप्स व महिला उद्यमियों को बढ़ावा
  • जैसलमेर बैठक : व्यापारियों व उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी

Cleanliness First Duty of Traders  जैसलमेर। जैसलमेर में आयोजित फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि “किसी जिले को स्वच्छ रखना व्यापारियों की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। स्वच्छ वातावरण से ही पर्यटन, व्यापार और समाज का समग्र विकास संभव है।” बैठक की अध्यक्षता फोर्टी राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन प्रवीण सुथार ने की जबकि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Cleanliness First Duty of Traders: Dr. Lakshyaraj Singh Mewa
image source : via FORTI

डॉ. मेवाड़ ने इस अवसर पर फोर्टी की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि संगठन उद्योगों और व्यापार जगत की समस्याओं के समाधान, सरकार और उद्योग के बीच सेतु का काम करने, MSME, स्टार्टअप्स और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ रोजगार सृजन व आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रवीण सुथार ने जानकारी दी कि फोर्टी आज हजारों सदस्यों के साथ राजस्थान के हर जिले में सक्रिय है और लगातार उद्योग, व्यापार और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें ; भारतीय रेल में पहली बार प्राचार्य सम्मेलन : ट्रेनिंग में आएगा बड़ा बदलाव

बैठक में सिटी पैलेस उदयपुर से बलवीर सिंह, पर्यटन व्यवसाय से श्रीकांत व्यास, जांगिड़ ग्लास से जेठमल जांगिड़, होटल एवं प्रॉपर्टी डीलर से अजय सिंह, जैसलकोट होटल से महावीर सिंह चौहान, श्रीकृष्णा एल्युमिनियम से जनक सुथार, मिस्टर डेजर्ट से धीरज पुरोहित, बीकानेर से मोहनलाल, कारपेंटर कॉन्टेक्ट से जीवन सुथार, तरुण फर्नीचर से प्रेमप्रकाश सुथार, मीडिया प्रभारी हरिवल्लभ पुरोहित, प्रकाश टांक, महेंद्र जांगिड़ कॉन्ट्रेक्टर और ताज गोरबंध पैलेस के जी.एम. रिषभ बंडेला सहित अनेक व्यापारी और उद्यमी मौजूद रहे।

यह बैठक न केवल व्यापार जगत के मुद्दों पर विचार-विमर्श का मंच बनी, बल्कि स्वच्छता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास जैसे विषयों पर भी प्रेरक संदेश लेकर आई।