नमो प्रदर्शनी में दिखी मोदी युग की झलक, भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित 'नमो प्रदर्शनी' का उद्घाटन किया। जवाहर कला केंद्र में लगी इस प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं और निर्णयों को प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री ने युवाओं, पूर्व सैनिकों और कलाकारों से संवाद भी किया।

image source : via Google
image source : via Google

* नमो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और निर्णयों की झलक
* मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन, युवाओं और पूर्व सैनिकों से संवाद
* जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आमजन और जनप्रतिनिधियों की उमड़ी भीड़

CM Bhajanlal Sharma Inaugurates : जयपुर । जयपुर का जवाहर कला केंद्र बुधवार को एक खास दृश्य का गवाह बना, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित ‘नमो प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर इस आयोजन की शुरुआत की और वहां मौजूद लोगों से सीधे संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों पर आधारित स्टॉल्स का बारीकी से अवलोकन किया। खास बात यह रही कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और ऑपरेशन सिंदूर जैसे ऐतिहासिक निर्णयों पर आधारित प्रदर्शनियों ने लोगों का विशेष ध्यान खींचा। वहीं, “वोकल फॉर लोकल” जैसे अभियानों को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर “मोदी स्टोरी” श्रृंखला के अंतर्गत एक शॉर्टफिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। फिल्म के दौरान पूरे सभागार में मौन और ध्यान की स्थिति बनी रही, दर्शकों ने भावनात्मक जुड़ाव महसूस किया।

प्रदर्शनी के दौरान एक चित्रकार ने现场 पेंटिंग के ज़रिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का चित्र बनाकर सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री ने खुद भी कलाकार की तारीफ़ करते हुए इसे “जन-संवाद और कला के अद्भुत मेल” की संज्ञा दी।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, युवा उद्यमी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनके सुझाव भी सुने। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी की सोच सिर्फ योजनाओं तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने का माध्यम है।”

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे। लोगों में प्रधानमंत्री के कार्यों को लेकर गर्व और उत्साह साफ नजर आ रहा था।