- पुस्तक में बीकानेर की संस्कृति, हवेलियों और संघर्षरत प्रतिभाओं की कहानी
- मुख्यमंत्री ने पुस्तक की टीम को दी बधाई और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया
CM Bhajanlal Sharma Launches ‘Unique Bikana’ : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य की पुस्तक ‘यूनिक बीकाणा’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह किताब बीकानेर की अनूठी पहचान, लोक-संस्कृति, हवेलियों, खान-पान और संघर्षरत प्रतिभाओं की कहानियों को उजागर करती है।
यह भी पढ़ें ; कुचलवाड़ा कला में अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण, दत्ता बोले – उनके विचारों से बनी प्रगतिशील भारत की नींव
मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बीकानेर राजस्थान में अपनी खास जगह रखता है। शहर की हवेलियां, अनूठा खान-पान और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि ‘यूनिक बीकाणा’ जैसी पुस्तकें न केवल क्षेत्र की गौरवगाथा को संजोती हैं बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने की राह भी दिखाती हैं।
पुस्तक के लेखक प्रमोद आचार्य ने मुख्यमंत्री को इसमें प्रकाशित सामग्री और उसकी प्रेरणा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पुस्तक के संपादक पत्रकार रमेश बिस्सा, राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगाशहर के मंत्री बनवारी लाल शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रेस समन्वयक आनंद शर्मा और प्रेस सलाहकार हीरेन जोशी भी मौजूद रहे।