- मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव: सीएम ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया
- सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहरी व ग्रामीण शिविर
- स्वदेशी को बढ़ावा: जनता से लोकल उत्पाद अपनाने की अपील
CM Bhajanlal Sharma Urges जयपुर। जयपुर के सीतापुरा और आगरा रोड स्थित हैवेंस गार्डन में बुधवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की ओर से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की और रक्तदान कर रहे लोगों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचाने का पुण्य कार्य है। उन्होंने आमजन से इस मुहिम में शामिल होकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राज्य सरकार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है। इसके अंतर्गत शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
यह भी पढ़ें ; गुरु-शिष्य परंपरा पर JIG में नई सोच : डिजिटल युग में सीखने का बदलता चेहरा
सीएम शर्मा ने देश को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री की ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बल मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, उप महापौर ग्रेटर नगर निगम पुनीत कर्नावट सहित बड़ी संख्या में युवा व परिषद् पदाधिकारी मौजूद रहे।