शहर में एक क्लिक पर समाधान! भजनलाल शर्मा ने शुरू की ‘शहरी सेवा शिविर’ मुहिम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के मालवीय नगर से 'शहरी सेवा शिविर' की शुरुआत कर आमजन को राहत का भरोसा दिलाया। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के तहत शुरू हुई है। शिविरों में सफाई, सीवरेज, लाइट, पट्टे और लाइसेंस जैसे कई काम अब एक ही जगह निपटेंगे।

image source : via Google
image source : via Google

* शहरी सेवा शिविर में आमजन को वन-स्टॉप समाधान
* मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन, जनता से किया संवाद
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत

CM Launches Urban Service: जयपुर। जयपुर के मालवीय नगर में बुधवार को एक अनूठी शुरुआत देखने को मिली, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘शहरी सेवा शिविर’ का उद्घाटन किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत का प्रतीक बना। शिविर का उद्देश्य शहरवासियों को एक ही स्थान पर सरकारी सेवाओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये शिविर आमजन के लिए “वन-स्टॉप समाधान केंद्र” बनेंगे। उन्होंने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, सीवर कनेक्शन, लीज होल्ड और नामांतरण जैसे कार्य अब फाइलों में उलझने के बजाय सीधे और सरल तरीके से पूरे होंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया और शहरी सेवा शिविर 2025 की मार्गदर्शिका का विमोचन भी किया। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चैक व पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक, पूर्व अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

शर्मा ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से प्रेरित है। उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रदेश की जनता की ओर से जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में देश को नई दिशा दी है – चाहे वो अयोध्या में राम मंदिर हो, ऑपरेशन सिंदूर या धारा 370 का उन्मूलन।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में प्रदेश में चलाए गए “पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े” के जरिए लाखों जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई गई है। अब ‘गरीबीमुक्त गांव योजना’ के माध्यम से 10,000 गांवों के बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि ₹450 में गैस सिलेंडर, लाडो प्रोत्साहन योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई, वृद्धजन पेंशन और लघु सीमांत किसानों के लिए मदद जैसी योजनाएं जनकल्याण के केंद्र में हैं।

कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।