मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए भेजी मदद

CM Sharma Flags Off Relief Trucks for Uttarakhand Flood Victims
image source: via x
  • राहत सामग्री रवाना: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से हरी झंडी दिखाकर भेजे ट्रक
  • जनसहयोग से सामग्री जुटी: आटा, दाल, चावल, कंबल जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल
  • 11 ट्रक मदद के लिए: उत्तराखंड बाढ़ प्रभावितों को मिलेगा बड़ा सहारा

CM Sharma Flags Off Relief Trucks :  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से उत्तराखंड बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ग्रेटर नगर निगम के उप-महापौर पुनीत कर्णावट, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक रधुनाथ नरेड़ी, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्णमोहन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें ; टोंक में सोशल मीडिया पोस्ट से तनाव : कशीदा कारखाने में तोड़फोड़, 8 गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने जनसहयोग से यह सामग्री जुटाई है। इसमें आटा, दाल, चावल जैसी खाद्य सामग्री के साथ जरूरतमंदों के लिए कंबल भी शामिल हैं। कुल 11 ट्रकों के माध्यम से यह राहत सामग्री उत्तराखंड भेजी जा रही है, ताकि आपदा प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिल सके।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह पहल सिर्फ राहत सामग्री भेजने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता और संवेदनशीलता की भावना को भी मजबूत करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताते हुए कहा कि मुश्किल समय में एकजुट होकर सहायता करना ही हमारी संस्कृति और समाज की पहचान है।