पेयजल-विद्युत-स्वास्थ्य व्यवस्था पर जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी

धौलपुर। जनसेवाओं को सतत और सुचारु बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शहरी स्वच्छता, चिकित्सा, बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विशेष रूप से गर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद को मानसून से पूर्व सभी नालों की सफाई अभियान शुरू करने के निर्देश भी दिए गए ताकि शहर जलभराव से मुक्त रह सके।

विद्युत निगम को उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निस्तारण, ढीले विद्युत तारों को ठीक करने तथा मौसम जनित बाधाओं को शीघ्र सुधारने हेतु टीम बनाकर कार्य करने को कहा गया। साथ ही अवैध बिजली कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाने और नए कनेक्शनों की समय पर स्वीकृति के निर्देश भी दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को हीटवेव के दृष्टिगत सभी चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाओं, उपकरणों एवं स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था करने, और अवैध क्लिनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर उन्हें समयबद्ध धरातल पर उतारना सभी विभाग प्रमुखों की जिम्मेदारी है। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयसीमा में निस्तारण पर भी विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए जन समस्याओं के समाधान को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर लें। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, एडीएम हरिराम मीना, एसडीएम साधना शर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।