जयपुर। झोटवाड़ा क्षेत्र की जनता के लंबे संघर्ष और इंतजार को आखिरकार राहत मिलने जा रही है। वर्षों से सिर के ऊपर मंडराती हाइटेंशन लाइन की समस्या अब खत्म होगी। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में झोटवाड़ा को एक बड़ी सौगात मिली है। पहली बार क्षेत्र के लिए 15.75 करोड़ का बजट पास हुआ है, जिसके तहत 132 केवी हाइटेंशन लाइन को भूमिगत किया जाएगा। शनिवार को कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा के हाइटेंशन लाइन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि यह कार्य पूरा होने के बाद “High Tension, No Tension” का सपना हकीकत बनेगा।
उन्होंने कहा कि यह समस्या झोटवाड़ा में वर्षों पुरानी थी, लेकिन अब इसे स्थायी समाधान मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे पिछले 22 वर्षों से हाइटेंशन लाइन की परेशानी झेल रहे थे। लोग घर के ऊपर से गुजर रही इन लाइनों से डर और खतरे की स्थिति में रह रहे थे। लेकिन अब इस परियोजना के शुरू होते ही क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और बेहतर जीवन मिलेगा। कर्नल राठौड़ ने बताया कि इस बजट से न केवल हाइटेंशन लाइन भूमिगत होगी, बल्कि क्षेत्र में सड़क, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना झोटवाड़ा के लिए विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढ़ें ; मुख्यमंत्री के नामांकन की जांच जरूरी : बेनीवाल