आयुक्त आनंदी ने जेडीए स्थापना दिवस पर किया गणेश पूजन

आयुक्त आनंदी
आयुक्त आनंदी

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्राधिकरण परिसर में हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ गणेश पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेडीए आयुक्त आनंदी ने वेद मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और संस्थान की निरंतर प्रगति, सुशासन तथा जनकल्याण की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाने की कामना की।

आयुक्त आनंदी ने समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जयपुर विकास प्राधिकरण पिछले चार दशकों से शहर के सुनियोजित विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज का दिन इस बात का प्रतीक है कि एकजुट प्रयासों से हम जयपुर को और अधिक सुंदर, सुव्यवस्थित और नागरिकों के अनुकूल शहर बना सकते हैं।

उन्होंने जेडीए टीम की सराहना करते हुए कहा कि बीते वर्षों में जिन विकास कार्यों को जमीन पर उतारा गया है, वे संस्था की प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण हैं। आने वाले वर्षों में प्राधिकरण की योजनाओं को जनसहभागिता और पारदर्शिता के साथ और अधिक गति दी जाएगी। समारोह में जेडीए सचिव निशांत जैन सहित प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

यह भी पढ़े ; सचिन पायलट छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर प्रदर्शन में हुए शामिल