जवाबदेहिता से हो परिवादों का निस्तारण, फरियादी हों संतुष्ट : जिला कलक्टर

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को पुराने कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिलेभर से आमजन के अभाव-अभियोग सुने तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए ।इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित परिवादों का जवाबदेहिता से निस्तारण करें। प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें तथा फरियादियों को अधिकतम स्तर पर संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों का एनालिसिस करें। किसी भी स्तर पर प्राप्त शिकायत का प्रभावी व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले में 24 जून से आयोजित होने वाले पंंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े को लेकर सभी अधिकारी अपनी विभागीय गतिविधियों की पूर्व तैयारी रखें। विभागीय कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए समयबद्ध ढंग से सभी गतिविधियां आयोजित की जाएं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

इस दौरान सुजानगढ़ में रास्ते के विवाद, पट्टे बनाने, चूरू में वार्ड नंबर 18 में सफाई, वार्ड नंबर 21 में बिजली आपूर्ति, प्रतिभा नगर में आम रास्ते, शिव कॉलोनी में पाइप टूटे होने, लोहिया कॉलेज के पास नाला सफाई व सफाई व्यवस्था, चांदगोठी में सड़क, कुण्ड के मैटेरियल का भुगतान करने, गाजसर में पट्टे, गढ चौराहे के पास सड़क की मरम्मत, सीमाज्ञान, अग्रसेन नगर में पानी निकास, चूरू रीको एरिया में पेयजल आपूर्ति, शौचालय सहायता राशि, मोरथल में अतिक्रमण व जिले में पेयजल सहित कुल 67 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 07 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अग्रसेन नगर में पानी निकासी, शौचालय हेतु सहायता राशि भुगतान, खेत में जान – माल की हानि की संभावना को लेकर पुलिस सहायता, झूठे दस्तावेजों से संबंधित प्रकरण, रीको एरिया में पेयजल आपूर्ति, शिव कॉलोनी में नाली निर्माण, शिवा पार्क में रास्ते का प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

एडीएम अर्पिता सोनी ने कहा कि जिला जन अभियोग व सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समिति में दर्ज 18 प्रकरणों में से 02 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीईओ श्वेता कोचर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के आयोजन को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश स्तर से की जनसुनवाई की समीक्षा मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रदेश स्तर से जनसुनवाई की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा, संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई में प्रकरणों के निस्तारण, फरियादियों के संतुष्टि स्तर सहित बिन्दुओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।