कांग्रेस की नई चाल : ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल में 31 नेता, 28 विशेष आमंत्रित

राजस्थान में कांग्रेस ने ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल का गठन कर संगठन में नई ऊर्जा भरने का प्रयास किया है। 31 नेताओं को सदस्य और 28 को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इस काउंसिल के जरिए पार्टी ओबीसी वर्ग के मुद्दों को मजबूती से उठाकर प्रदेश में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है।

Congress Forms Rajasthan OBC Advisory Council with 31 Leaders, 28 Special Invitees
image source : via Political Party Registration
  • ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल: 31 नेता शामिल, 28 विशेष आमंत्रित
  • नेताओं को प्रतिनिधित्व: मौजूदा-पहले के विधायक, मंत्री और पदाधिकारी सदस्य बने
  • संगठन सशक्तिकरण: ओबीसी मुद्दों पर जोर देकर जनाधार मजबूत करने की तैयारी

Congress Forms Rajasthan OBC Advisory Council  जयपुर। राजस्थान कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के हितों और मुद्दों को सशक्त रूप से उठाने के उद्देश्य से ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया है। इस नई काउंसिल में पार्टी के बड़े नेताओं, मौजूदा व पूर्व पदाधिकारियों और सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, ताकि संगठन को मजबूती दी जा सके।

काउंसिल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर और संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सहित कुल 31 नेता शामिल किए गए हैं। इसमें 11 मौजूदा विधायक, 8 पूर्व विधायक, 5 प्रदेश पदाधिकारी और 2 प्रदेश महासचिव भी शामिल हैं। कांग्रेस ओबीसी विभाग के कन्वीनर हरसहाय यादव को भी सदस्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें ; जयपुर नगर निगम का नया नक्शा तैयार : सबसे बड़ा और सबसे छोटा वार्ड तय

घोषणा के अनुसार, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, सुखराम बिश्नोई और राजेंद्र चौधरी को भी काउंसिल में शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रहलाद गुंजल, मनीषा पवार, जगदीश चंद्र शर्मा, हंगामी लाल मेवाड़ा और इंद्रराज गुर्जर जैसे पूर्व विधायकों को भी जगह दी गई है। पूर्व बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और सुनील परिहार को भी सदस्य बनाया गया है।

काउंसिल में 28 नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इनमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, सांसद बृजेंद्र ओला, विधायक रतन देवासी, मनीष यादव और उम्मेदाराम बेनीवाल शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, शाले मोहम्मद, शकुंतला रावत और रामलाल जाट को भी काउंसिल में स्थान मिला है।

काउंसिल में महिला नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया है। जयंती बिश्नोई, शमा बानो, उर्मिला योगी, संतोष डूडी, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष मुकेश वर्मा, पुखराज पाराशर, राजेंद्र सेन, पीसीसी मेंबर शैलेंद्र यादव और उदयवीर यादव जैसे नाम भी इस सूची में शामिल हैं।