जयपुर। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की “जनविरोधी नीतियों” के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कोटा में ‘जन आक्रोश रैली’ और जनसभा का आयोजन किया। इस रैली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कोटा से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, कांग्रेस विधायक, प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोटा में उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में भारी आक्रोश है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के केवल दो साल के कार्यकाल में ही किसान, बाढ़ पीड़ित और आम जनता परेशान है, लेकिन सरकार राहत देने में नाकाम रही है। डोटासरा ने कहा कि अतिवृष्टि से 90% फसलें बर्बाद, लोग बेघर और मवेशी मर गए हैं, लेकिन भाजपा सरकार “मूकदर्शक” बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पीड़ितों से मिलने और राहत पहुंचाने की बजाय “यात्राएं” कर रहे हैं। झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से 6 बच्चों की मौत और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए झुंझुनूं के जवान सुरेन्द्र मोगा के परिवार को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि तक नहीं दी।
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों और पीड़ितों के दुख-दर्द में साथ खड़े हैं और मुआवजा दिलाने तक चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर दलालों के जरिए योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा ने झूठे वादों और जुमलों से चुनाव जीते, सेना के शौर्य के पीछे छुपकर चुनाव जीता और तीसरी बार वोट चोरी करके सरकार बनाई है।”
उन्होंने कांग्रेस नेताओं से अपील की कि आपसी मतभेद भुलाकर किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और भाजपा सरकार को जवाब दें। डोटासरा ने सवाल उठाया कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा नकली खाद-बीज के छापों में जिन किसानों का नुकसान हुआ, उन्हें क्या मुआवजा मिलेगा? अतिवृष्टि से जिन 200 लोगों की मौत हुई, उनके परिवारों को क्या राहत दी जाएगी? उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं मिलेगा, कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी।
यह भी पढ़ें ; दिल्ली में होगा ‘कोट्यूर इंडिया शो’ का 10वां संस्करण, देशभर के ज्वैलर्स एक मंच पर