सागर झील से निकला मगरमच्छ, आमेर की गलियों में मचा हड़कंप

मगरमच्छ
मगरमच्छ

जयपुर। लगातार बारिश के बाद आमेर स्थित सागर झील ओवरफ्लो हो गई, जिसके चलते देर रात झील से एक मगरमच्छ बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह घटना सागर रोड, नोल्या कुंड के पास की बताई जा रही है।

वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी

वन विभाग के रेंजर रघुवीर राठौड़ ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को झील से बाहर निकलते देखा और सूचना दी। तुरंत वन विभाग की टीम पहुंची, लेकिन घना अंधेरा और झाड़ियों की वजह से अब तक मगरमच्छ पकड़ में नहीं आ पाया है। फिलहाल टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सागर झील ओवरफ्लो से निकला मगरमच्छ

अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण आमेर महल के पिछले हिस्से में स्थित सागर लेक ओवरफ्लो हो गई है। इससे मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर झील किनारे और आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ गया। वर्तमान में मगरमच्छ रिहायशी इलाके के पास बने घने जंगल में मौजूद है।

सुरक्षा के लिए जारी की गई हिदायत

वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें। वहीं, पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए सागर महल की आवाजाही को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें ; जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति