जवाहर सर्किल शिविर में प्रमुख शासन सचिव की सरप्राइज विज़िट, आमजन से सीधा संवाद

Debashish Prusti’s surprise visit to Jawahar Circle Urban Service Camp
image source : via Dipr
  • प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्टि ने शहरी सेवा शिविर में लाभार्थियों से लिया फीडबैक
  • आवासन मंडल ने 316 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कर सेवाओं में पारदर्शिता दिखाई
  • जवाहर सर्किल शिविर में आवंटियों को अदेय प्रमाणपत्र व पंजीयन प्रपत्र वितरित

Debashish Prusti’s surprise visit : जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित आवासन मंडल के वृत-तृतीय कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 का प्रमुख शासन सचिव एवं आवासन मंडल अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में आने वाले आमजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए और लोगों से सीधे संवाद कर फीडबैक लिया।

कई लाभार्थियों ने मौके पर ही व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए राज्य सरकार और विभाग का धन्यवाद किया। शिविर के दौरान पृष्टि ने आवंटियों को अदेय प्रमाणपत्र, पंजीयन प्रपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी वितरित किए।

यह भी पढ़ें; अजमेर में शहरी सेवा शिविर और स्वच्छता अभियान में वासुदेव देवनानी की सक्रिय मौजूदगी

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि अब तक इन शिविरों में 316 प्रकरणों का निस्तारण हो चुका है और शेष मामलों के समाधान के लिए तेजी से कार्यवाही की जा रही है। इन शिविरों में आवासीय योजनाओं, भवन निर्माण अनुमति, लीज कन्वर्ज़न, नामांतरण और बकाया निस्तारण जैसी सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान सचिव गोपाल सिंह, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, प्रतीक श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।