गांव से शहर रोकने का उपाय! विकेंद्रित अर्थव्यवस्था पर कृष्ण गोपाल का बड़ा बयान

राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन में डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि विकेंद्रित अर्थव्यवस्था से बेरोजगारी और पलायन दोनों पर लगेगा अंकुश, हर हाथ को काम और हर खेत को पानी जरूरी।

कृष्ण गोपाल
Decentralized Economy Can Stop Migration: Krishna

समालखा में आयोजित राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन में डॉ. कृष्ण गोपाल ने स्पष्ट कहा कि विकेंद्रित अर्थव्यवस्था ही भारत के लिए सबसे उपयोगी मॉडल हो सकती है। उनके मुताबिक, इससे न सिर्फ करोड़ों लोगों के जीवन को सहारा मिलेगा बल्कि गांव से शहरों की ओर हो रहे पलायन को भी रोका जा सकेगा।

उन्होंने चेताया कि देश की आर्थिक नीतियां केवल कुछ बड़े शहरों और चुनिंदा घरानों तक सिमट रही हैं, जो समाज के लिए खतरनाक प्रवृत्ति है। डॉ. गोपाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का हवाला देते हुए कहा – “हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिलना चाहिए।”

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भी लघु उद्योगों की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत” अभियान तभी सफल होंगे जब छोटे और मध्यम उद्योग मजबूत होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा अब स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने में देशभर में सातवें स्थान पर है।

इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी विचार रखे और कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें उद्योग हितैषी नीतियों से नई औद्योगिक संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं।

इसके अलावा, एचएसआईआईडीसी कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि 19 यूनिकॉर्न कंपनियां हरियाणा की नई पहचान बन रही हैं और प्रदेश जल्द ही मेडिकल टूरिज्म का हब बनने जा रहा है।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि हरियाणा सरकार उद्योग संचालन के लिए सरल व्यवस्था दे रही है, जिससे विकसित भारत का संकल्प और मजबूत होगा।

इस मौके पर संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, बीजेपी नेता और बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।