चंद्रसल पत्रकार आवासीय योजना की लॉटरी जल्दी खोलने की मांग

चंद्रसल पत्रकार आवासीय योजना
चंद्रसल पत्रकार आवासीय योजना

कोटा। चंद्रसल पत्रकार आवासीय योजना की लॉटरी शीघ्र खोल भूखंड आवंटन करने की मांग को लेकर एक शिष्ट मण्डल एसोसिशन ऑफ़ स्माल व मीडियम न्यूज़ पेपर्स ऑफ़ इंडिया के पूर्व प्रदेश सचिव भारत सिंह चौहान के नेतृत्व मे आज कोटा विकास प्राधिकरण कोटा की जन सुनवाई मे के डी ए कोटा आयुक्त हरफूल सिंह यादव और के डी ए अध्यक्ष से मिला। शिष्ट मण्डल ने आयुक्त से मांग की कि, पत्रकारों से लगभग दो साल पहले आवासीय योजना केनाम पर 72000–72000 रु. प्रत्येक पत्रकार ले कर इस योजना को ठन्डे बस्ते मे डाल दिया गया। पत्रकार नगर विकास न्यास कोटा और के डी ए कोटा से लगातार मांग कर रहे है कि, चंद्रसल आवासीय योजना की लॉटरी खोल कर उन्हें भूखंड आवंटित किए जाए। शिष्ट मण्डल मे, नूर अहमद पठान, नितेश जैन, मुनि फुर्रहमान, अलीम खान आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें ; राजस्थान में हथकरघा से बनी वस्तुएँ विश्व प्रसिद्ध है और ये हमारी देश कि समृद्ध विरासत है : कुसुम यादव