-
संसद में सांसदों से भी देवनानी ने की मुलाकात
नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बधुवार को नई दिल्ली की एक दिवसीय यात्रा के दौरान संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। देवनानी की बिरला से संसदीय विधायी मामलों, विधान सभा के आगामी सत्र के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं तथा विधायी कार्यों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने पर चर्चा हुई। देवनानी ने संसदीय मामलों के संबंध में बिरला से मार्गदर्शन भी लिया। देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि राजस्थान विधान सभा अपनी स्थापना का अमृत महोत्सव मनायेगी। विधान सभा गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश के साथ अमृत महोत्सव के शुभारम्भ की रूप रेखा तैयार की जा रही है। देश की श्रेष्ठ विधानसभाओं में शुमार राजस्थान विधान सभा को लोकतंत्र का जीवन्त स्थल बनाने के लिए नये कदम उठाये जा रहे है।
देवनानी ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अजमेर में नसिया से आगरा गेट तक सड़क की चौड़ाई बढाये जाने के लिए वहां स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड और डाक घर कार्यालयों से जमीन दिये जाने की आवश्यकता बताई। देवनानी की सिंधिया से इस संबंध में चर्चा सकारात्मक रही। सिंधिया ने देवनानी को इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिये आश्वस्त किया। सिंधिया ने राजस्थान में डिजिटल समावेशन के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और आश्वासन दिया कि राज्य के जन-जन तक सुगम और सशक्त डिजिटल सेवाएं पहुंचाने के लिए मंत्रालय आवश्यक कदम उठाएगा।