धौलपुर— मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हरित राजस्थान की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए धौलपुर जिले में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर चार लाख से अधिक पौधों का एक साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल की गई।
रविवार को ग्राम पंचायत नैनोखर के गंगादास का पुरा गांव में आयोजित जिला स्तरीय 76वें वन महोत्सव का शुभारंभ प्रभारी सचिव पी. रमेश, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी. टी. और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने वृक्षारोपण करके किया।
प्रभारी सचिव पी. रमेश ने कहा: “मुख्यमंत्री ने मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ शुरू कर प्रदेश को पर्यावरण की दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण के लिए भी सरकार ने एक सुव्यवस्थित रोडमैप तैयार किया है।”
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी. टी. ने बताया कि: “जिले में चल रहे वृक्षारोपण महाभियान के तहत एक ही दिन में चार लाख से अधिक पौधे लगाए गए। हर पौधे की जिओ टैगिंग मौके पर ही की गई ताकि भविष्य में उसका सुरक्षा और फॉलो-अप सुनिश्चित किया जा सके।”
वृक्षारोपण अभियान पूरे मानसून सीजन में अनवरत जारी रहेगा, जिससे जिले में हरियाली के साथ-साथ जैवविविधता और जलवायु संतुलन को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. एन. सोमनाथ, उप वन संरक्षक वी. चेतन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
यह महाअभियान न केवल धौलपुर की हरियाली में इजाफा करेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की सौगात देने का भी आधार बनेगा।
यह भी पढ़े :तीज महोत्सव की धूम: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया क्राफ्ट एंड फूड मेले का उद्घाटन