जिला प्रभारी मंत्री राठौड़ ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

दौसा। जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को महेश्वरा खुर्द एवं महेश्वरा कलां गांवों का दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने बांधों की स्थिति, खेतों में हुए जलभराव और प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को नुकसान की भरपाई के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से पानी के भराव और फसलों की स्थिति पर फीडबैक लिया। महिलाओं और अन्य ग्रामीणों से बातचीत कर ज्यादा बारिश से हुई समस्याओं और नुकसान की जानकारी भी प्राप्त की। बाजरे के खेतों में जाकर फसल को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

प्रभावित किसानों को उन्होंने आश्वस्त किया कि नियमानुसार नुकसान की भरपाई की जाएगी और जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार को फसल खराबे की जल्द गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने और समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अतिवृष्टि को लेकर संवेदनशील एवं गंभीर है और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद प्रदान कर रही है।

उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर फसल और अन्य नुकसान का जायजा लेने तथा वास्तविक फसल खराबे को शामिल कर शीघ्र गिरदावरी करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि खराब फसलों एवं अन्य हानि का पूरा मुआवजा नियमानुसार दिया जाएगा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसलों का क्लेम दिलवाने के लिए तत्परता से कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा, दौसा उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें ; जल संरक्षण से आमजन होगा लाभांवित : जोराराम कुमावत