डूंगरपुर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारी एवं रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में किया गया, जिसका वर्चुअल माध्यम से पूरे प्रदेश में प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, मुख्य सचिव सुधांशु पंत सहित अन्य कैबिनेट एवं राज्य मंत्री तथा गणमान्य जन प्रतिनिधि मंचासीन रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह ने राजस्थान की वीर भूमि, वीरों को नमन करते हुए तथा परमवीर चक्र निर्मल सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार का हर गांव, हर गरीब, हर किसान को सहकारिता के माध्यम से उन्नत बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किए गए प्रयासों से हुए विकास से किसानों, पशुपालकों को मजबूती प्रदान हुई है तथा आने वाले समय में भी भारत सरकार व राजस्थान सरकार मिलकर सहकारिता को मजबूती प्रदान करेंगे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर एवं नियुक्तियां प्रदान कर रही है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से निवेश को बढ़ावा देते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं तथा अब तक 75000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब कल्याण के प्रति पूर्ण गंभीरता से कार्य कर रही है तथा महिला किसान, युवा और गरीब के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए सहकार से समृद्धि की ओर निरंतर प्रगतिशील है।
इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता विजया राजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, को-ऑपरेटिव्स अध्यक्ष गोवर्धन लाल पाटीदार, समाजसेवी गुरु प्रसाद पटेल, सतीश जैन, नयन सुथार, गजेन्द्र जैन, प्रकाश लबाना, किरण पण्डया, सुरेश फलोजिया, गिरधर पंडया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से अतिथियों द्वारा चयनित अभ्यर्थी युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
यह मिली सौगातें
राज्य स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा अतिथियों द्वारा प्रदेश को अन्न भाण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों का लोकार्पण, श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु संचालित 64 मिलेदूस आउटलेटस का लोकार्पण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड का ऋण वितरण, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2546 माइक्रों एटीएम का वितरण, श्वेत क्रान्ति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म लांचिंग, थानों, सशस्त्र बलों, टप केरियर तथा प्रशिक्षण हेतु 100 नये पुलिस वाहनों का फ्लैग ऑफ, 8463 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण, सहकार से समृद्वि सहकार से विस्तार की सौगातें दीं गई।
यह रहें मौजूद
जिला स्तरीय कार्यक्रम में एमडी को आपरेटीव राजकुमार खाडिया, सीएमएचओ डा अलंकार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा विपिन मीणा, उप रजिस्ट्रार मदनलाल, आयुर्वेद विभाग उप निदेशक बद्रिनारायण, सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी हषार्वती अहारी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन वैभव पाठक ने किया।
जिले में 247 लोगों को मिला रोजगार
सहकारी एवं रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के कुल 247 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार प्रदान किया गया। इसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में 99, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 70, आयुर्वेद विभाग में 34, उच्च शिक्षा में 02, शिक्षा विभाग में 02, पुलिस विभाग में 04, कोऑपरेटिव में 16 तथा एवीएनएल में 05 नियुक्तियां प्रदान कर लाभांवित किया गया।
ये भी पढ़ें ; उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के नंदघर का दौरा किया