शिक्षा मंत्री ने कोटा में किया अमझार पुलिया का निरीक्षण

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कोटा झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर दरा घाटी में स्थित अमझार की पुलिया का निरीक्षण किया। दिलावर ने निरीक्षण के दौरान पुलिया में आई दरारों को देखा और नई पुलिया निर्माण तक वैकल्पिक मार्ग शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग शुरू होने के बाद एकतरफा यातायात शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शिक्षा मंत्री ने मौके से ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल को निर्देश दिए कि मार्ग पर सीमेंट-कंक्रीट का मजबूत रोड बनाया जाए ताकि भारी वाहनों को भी निकलने में कोई समस्या नहीं हो।

यह भी पढ़ें ; मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में एट होम में की शिरकत