Encroachment-Free Drive Launched Across Jaipur : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और नगर निगम ने संयुक्त रूप से बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए शहर की कई सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। यह कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन व नगर निगम के जाप्ते के साथ की गई।
जोन-1 के क्षेत्र में राजस्थान हाईकोर्ट गेट नंबर 5 से वानकी पथ व सहदेव मार्ग होते हुए पृथ्वीराज रोड तक सड़कों के दोनों ओर अस्थाई अतिक्रमण जैसे ठेलें, थड़ियां, चाय-नाश्ते की स्टॉल, तिरपाल व टेबल-कुर्सियों को मजदूरों की सहायता से हटाया गया। नगर निगम टीम ने कब्जा किया सामान भी जप्त किया।
इसी तरह, जोन-13 के अंतर्गत दौलतपुरा खेरवाड़ी के खसरा नंबर 144 में जेडीए स्वामित्व वाली लगभग 500 वर्गगज सरकारी भूमि पर बने टीनशेड, लोहे के एंगल, पानी की टंकी व तारबंदी को जेसीबी से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़ें ; जयपुर को मिले 665 करोड़ के विकास कार्य : नई एलिवेटेड रोड और सजावटी लाइट्स
साथ ही, जोन-3 के अंतर्गत सहकार मार्ग से लालकोठी योजना व लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक सड़क किनारे बनाए गए अस्थाई ढांचों, तंबू, तिरपाल व ठेलों को भी हटवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस (जेडीए) राहुल कोटोकी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध निर्माण, कब्जा व अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें सीधे हेल्पलाइन नंबर 0141-2565800, 2575252, 2575151 या राजस्थान सम्पर्क पोर्टल और मेल dig.jda@rajasthan.gov.in पर दर्ज कराएं और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग दें।