झालावाड़ के पिपलोदी हादसे के पीड़ित परिवारों को मिली सरकारी सहायता

पिपलोदी हादसे
पिपलोदी हादसे

झालावाड़। पिपलोदी गाँव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित परिवारों के लिए व्यापक राहत और मुआवज़े की घोषणा की है। प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिवार को 13 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1.36 लाख रुपये की सहायता दी गई है। इसके अलावा, मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी और 11 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए गए हैं। गाँव के विकास के लिए 1.85 करोड़ रुपये के विकास कार्य, जिसमें स्कूल और सामुदायिक भवन का पुनर्निर्माण भी शामिल है, शुरू किए गए हैं।

संक्षिप्त विवरण

  • 1 करोड़ 50लाख पिपलोदी विद्यालय भवन पुनर्निर्माण हेतु
  • 11 लाख पिपलोदी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु
  • 24 लाख पेयजल टंकी निर्माण एवं ट्यूबेल हेतु खुरंजा रोड निर्माण जिला परिषद से
  • प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को 13:00 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है
  • प्रत्येक गंभीर घायल विद्यार्थी एवं परिजनों को 1लाख 36 हज़ार रुपये की सहायता प्रदान की गई है (कुल 11 विद्यार्थी)
  • प्रत्येक साधारण घायल विद्यार्थी को 75400रुपये की सहायता प्रदान की गई है (कुल 10 विद्यार्थी )
  • प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को संविदा के माध्यम से चिकित्सा विभाग में नौकरी प्रदान की गई है
  • 11 परिवारों को नि शुल्क घरेलु कनेक्शन गैस कनेक्शन दिया गया है
  • इसके अलावा सभी परिवारों को एक कैटल शैड,शिक्षण सामग्री,स्कूल बैग,खिलौने एवं ट्रैक सूट भी दिए गए हैं

यह भी पढ़ें ; जोधपुर : संसदीय कार्य मंत्री ने लूणी नदी में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश