- सेवा शिविर में 138 आवेदनों का तत्काल निस्तारण
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में पहल
- नागरिकों को पारदर्शी व तेज़ सेवाएं मिल रही हैं
Urban Service Camps : जयपुर में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत चल रहे शहरी सेवा शिविर नागरिकों के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं। शनिवार को जेडीए नागरिक सेवा केंद्र में आयोजित शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं बताईं। जेडीए की टीम ने 138 आवेदनों का उसी दिन निस्तारण कर नागरिकों को तत्काल राहत दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में जयपुर विकास प्राधिकरण ने 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक विशेष शिविरों की श्रृंखला शुरू की है। इन शिविरों के ज़रिए अनुमोदित योजनाओं, कॉलोनियों और पट्टा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
जेडीसी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य ‘अंत्योदय’ की सोच को साकार करना है ताकि आखिरी पंक्ति के व्यक्ति तक भी सरकारी सुविधा और राहत पहुँचे। आने वाले दिनों में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने की योजना भी बनाई गई है।
इन शिविरों में पट्टा जारी करने, नामांतरण, लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड, भू-उपयोग परिवर्तन, ओएफसी, मोबाइल टावर, एनओसी और रोड कट जैसी अनुमतियां दी जा रही हैं। सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक चलने वाले इन कैंपों के लिए विभिन्न जोनों की तिथियां तय की गई हैं, जिससे नागरिक बिना परेशानी के लाभ उठा सकें।
नगर निगम ग्रेटर व हेरिटेज के वार्डों में लगाए जा रहे शिविरों में जेडीए इंजीनियर भी मौजूद हैं, जो सड़क मरम्मत, सीवर, स्ट्रीट लाइट और नाली की दिक्कतों का मौके पर ही समाधान कर रहे हैं। इससे जनता की लंबित समस्याओं का निस्तारण तेज़ी से हो रहा है और भरोसा भी बढ़ा है।
जयपुर विकास प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन सेवा शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निवारण कराएं और इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लें।