फोर्टी प्रतिनिधिमंडल मिला उद्योग सचिव से

फोर्टी
फोर्टी
  • अमेरिकी टैरिफ की चुनौती का मिलकर करेंगे सामना : फोर्टी

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव उद्योग आलोक गुप्‍ता से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक सुरजाराम मील, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, इंडस्‍ट्री कमेटी चेयरमैन जगदीश सोमानी, एमएसएमई कमेटी चेयरमैन विनय गोधा, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, वुमन विंग अध्‍यक्ष नीलम मित्तल शामिल। फोर्टी की ओर उद्योग सचिव को सुझाव दिया कि अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ की चुनौती का सामना प्रदेश के उद्योगपति और सरकार मिलकर करें।

नए वैश्विक बाजार तलाशने और अन्य विकल्पों के लिए प्रदेश के निर्यातकों को तैयार करने के लिए फोर्टी सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। सरकार को सौंपे अन्‍य सुझावों में रिप्‍स-2024 के तहत छूट के रिफंड, एमएसएमई के लिए वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, धारा 43 बी (एच) के तहत सरकार उपक्रमों में भी भुगतान के लिए 45 दिन की समय सीमा तय होनी चाहिए। राइजिंग राजस्‍थान के तहत एमओयू करने वाले निवेशकों की विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई। उद्योग सचिव ने फोर्टी के सुझाव और मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े ; प्रभारी मंत्री बेढम धौलपुर पंहुचे, लिया बाढ़ राहत कार्यों का जायज़ा