-
16-17 सितम्बर को कैंसर वैक्सिनेशन कैंप, वुमन एम्पावरमेंट के लिए सालभर होंगे प्रोग्राम
जयपुर। सिली रैबिट कैफे में फोर्टी वुमन विंग एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग हुई । इसमें प्रेसिडेंट नीलम मित्तल, सेक्रेटरी सोनल रावत, वाइस प्रेसिडेंट डॉ अदिती खंडेलवाल, रीना अग्रवाल के साथ सभी ईसी मेंबर्स ने भाग लिया। इसमें मॉडल और एक्टर ऋषि मिगलानी ने एक विशेष सेशन को संबोधित किया। नीलम मित्तल ने बताया कि मीटिंग में एग्जीक्यूटिव कमेटी ने वुमन विंग की फ्यूचर प्लानिंग पर चर्चा की।
सबसे पहले 16-17 सितम्बर को मेगा कैंसर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें कैंसर से बचाव के लिए महिला उद्यमियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए वर्कशॉप, सेमिनार और समिट का आयोजन किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि विकसित राजस्थान में महिला उद्यमियों की भागीदार को बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें ; डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस सभ्यतागत आदान-प्रदान के अंतर्गत दल चीन यात्रा से लौटा