एमजेआरपी शिक्षण संस्थान में हुआ फ्रेशर्स व फेयरवेल

शिव नारायण शर्मा मिस्टर और कोमल बुनकर मिस फ्रेशर्स बनीं, अभिषेक शर्मा मिस्टर और कोमल बैरवा मिस फेयरवेल बनीं

जयपुर। महात्मा ज्योति राव फुले शिक्षण संस्थान लाइव स्टॉक असिस्टेंट ट्रेनिंग सोडाला की ओर से शुक्रवार को एक होटल में फ्रेशर्स और फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फ्रेशर्स का स्वागत किया और अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को विदाई दीं।एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि एमजेआरपी शिक्षण संस्थान, एलएसए ट्रेनिंग (वेटरनरी डिपार्टमेंट) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिव नारायण शर्मा मिस्टर और कोमल बुनकर मिस फ्रेशर्स चयनित हुई। इसी तरह अभिषेक शर्मा मिस्टर और कोमल बैरवा मिस फेयरवेल बनीं। यह चयन स्टूडेंट्स के टैलेंट और रैम्पवॉक के कई राउण्ड्स के बाद किया गया।

एमजेआरपी शिक्षण संस्थान में हुआ फ्रेशर्स व फेयरवेलफेयरवेल कार्यक्रम में जूनियर्स ने सीनियर्स को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विदाई दीं। प्रारंभ में स्टूडेंट्स का तिलक—रोली मोली लगाकर भव्य स्वागत किया गया। चेयपर्सन पंवार ने विद्यार्थियों का स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने गीत, गजल और मनमोहक नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयपर्सन निर्मल पंवार ने स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ‘स्टूडेंट्स का यह स्वर्णिम युग होता है और यहीं से उनके असली जीवन की शुरूआत होती है। इसलिए उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपने कैरियर पर ध्यान करना चाहिए।