सूरज माली पर हमले से हड़कंप, गहलोत ने अस्पताल में की मुलाकात

सूरज माली पर हमले से हड़कंप, गहलोत ने अस्पताल में की मुलाकात
Image Source : Via x.com
  • अशोक गहलोत ने अहमदाबाद के अस्पताल जाकर सूरज माली से मुलाकात की
  • सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक को वादा याद दिलाने के बाद हुआ हमला
  • परिजनों का आरोप – अपहरण का प्रयास कर गुंडों ने की बर्बर पिटाई

Gehlot Visits Injured Suraj Mali : कपासन के सूरज माली पर हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घायल सूरज इस समय अहमदाबाद के साकार अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को अस्पताल पहुंचे और सूरज से मुलाकात की।

गहलोत ने डॉक्टरों से भी बात की और जानकारी दी कि सूरज के दोनों पैरों में करीब 25 फ्रैक्चर हैं। उन्होंने इस घटना को राजस्थान की कानून-व्यवस्था पर गहरी चोट बताया और कहा कि आमजन को अब सिर्फ सवाल पूछने पर ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

परिजनों का कहना है कि सूरज ने सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक को राजेश्वर तालाब में पानी लाने के वादे की याद दिलाई थी। इसके बाद 15 सितंबर को एक गाड़ी में आए कुछ लोगों ने उनका अपहरण करने की कोशिश की। सूरज के साथ मौजूद मित्रों ने विरोध किया तो गुंडों ने बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी।

यह भी पढ़े : ‘राष्ट्र प्रथम’ सिर्फ नारा नहीं, देशप्रेम की भावना है: राज्यपाल

सूरज का परिवार बेहद गरीब है और अब तक किसी तरह की सरकारी सहायता उन्हें नहीं मिली है। परिजनों ने बताया कि कपासन में इस घटना के खिलाफ चल रहे धरने के दौरान भी कुछ लोगों ने धमकाने का प्रयास किया। गहलोत ने कहा कि यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।