प्रदेश की हर पंचायत में विकसित होंगे गोधाम, गोपालन मंत्री ने किया ऐलान

Go-Dhams to be Developed in Every Panchayat, Announces Minister
image source: via Dipr
  • हर पंचायत में गोधाम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल
  • गोपालन मंत्री का संदेश: गोमाता का दर्जा राष्ट्र माता के समान
  • नवरात्र गो आराधन महोत्सव: धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

Go-Dhams to be Developed in Every Panchayat : पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने डीग जिले के श्रीजड़खोर गोधाम में नवरात्र गो आराधन महोत्सव के अवसर पर घोषणा की कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गोधाम विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम गोसेवा और गोमाता के प्रति आस्था को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक है।

कुमावत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व है। गोमाता का दर्जा हमारे दिलों में राष्ट्र माता के समान है और गाय के पंचगव्यों का वैश्विक महत्व है। उन्होंने पूर्व की सरकारों द्वारा गो कल्याण में उदासीनता बरतने की आलोचना की और वर्तमान सरकार के प्रयासों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोशालाओं के अनुदान में वृद्धि की और हर पंचायत में गोधाम स्थापित करने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें ; मुहाना मंडी में अवैध खाद्य तेल सीज, 372 लीटर जब्त

इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि सनातन संस्कृति के संरक्षण से समाज में एकता और परिवार में सामंजस्य बना रहता है। उन्होंने श्रीजड़खोर गोधाम और स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज की प्रशंसा की। महोत्सव में नित्य श्रीमद्भागवत पाठ, सहस्त्र चंडी यज्ञ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।