-
राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों को आमजन तक पंहुचाने की मिली जिम्मेदारी
जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से अतिरिक्त निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए गोविन्द पारीक को मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी (आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) पद पर नियुक्त किया गया है। गोविन्द पारीक ने मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी का पदभार सम्भाल लिया है। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वे मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुँचाने में अहम
भूमिका निभाएंगे।
सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गोविंद पारीक को जनसंपर्क विभाग में उनके लंबे अनुभव और बेहतर कार्यशैली को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पारीक विभाग में रहते हुए सूचना प्रसारण और जनसंपर्क अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। गोविन्द पारीक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग में लम्बे समय तक अतिरिक्त निदेशक पद पर अपनी जिम्मेदारी सम्भाली है। वे जयपुर पीआरओ के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें ; पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री जयपुर से रवाना