राजस्थान में हथकरघा से बनी वस्तुएँ विश्व प्रसिद्ध है और ये हमारी देश कि समृद्ध विरासत है : कुसुम यादव

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन
  • बुनकर सेवा केंद्र ने जयपुर में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया

जयपुर। 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन कार्यालय बुनकर सेवा केंद्र जयपुर व राजस्थान राज्य हैंडलूम डेव्लपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आज जयपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ । यह कार्यक्रम भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य राष्ट्रीय समारोह से सजीव प्रसारण (Livecast) के माध्यम से जुड़ा रहा। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि राजस्थान में हथकरघा से बनी वस्तुएँ विश्व प्रसिद्ध है और ये हमारी देश कि समृद्ध विरासत है। उन्होने कहा कि हम सब को मिल कर हथकरघा से बने उत्पादों का बढ़ावा देना चाहिए । ताकि इससे जुड़े कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर बढ़े।

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन

महापौर कुसुम यादव ने कहा, “ऐसे आयोजनों से न केवल बुनकरों को प्रेरणा मिलती है, बल्कि युवा वर्ग को भी हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है।” इस अवसर पर बुनकरों का स्वागत राजस्थानी पगड़ी पहनाकर किया गया। हथकरघा की प्रासंगिकता को दर्शाने हेतु एक फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें बियानी कॉलेज, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (गांधीनगर), राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (सांगानेर), ARCH कॉलेज, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी व जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने भाग लिया। फैशन शो में समर्थ योजना के दौरान बनाए गए वस्त्रों को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया।

जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक हैंडब्लॉक प्रिंटिंग डेमोंस्ट्रेशन का आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को पारंपरिक छपाई विधि का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। साथ ही, बुनकरों को केंद्र सरकार द्वारा जारी ई-पहचान कार्ड के प्रति जागरूक करने हेतु एक ई-पहचान शिविर भी आयोजित किया गया। करीब 250 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रतियोगिता में जयपुर नैशनल यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान, Govt. Women Polytechnic College गांधीनगर ने द्वितीय और ARCH कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी संस्थानों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

बुनकर सेवा केंद्र जयपुर से सहायक निदेशक दिनेश कुमार शर्मा व RSHDC से वेद प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अपर आयुक्त, एस.एस. शाह, विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा फिक्की फ्लो (FICCI FLO), जयपुर कि अध्यक्षा, डॉ. रिम्मी शेखावत, सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इसके अलावा, कैथून, कोटा हथकरघा क्लस्टर में भी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में लगभग 150 बुनकरों द्वारा भाग लिया गया । सभी बुनकर नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से भी जुड़े । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में इस वर्ष राजस्थान के जैसलमेर जिले के डूंगर राम को ‘पट्टू कॉटन शॉल’ हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।

यह भी पढ़ें ; ‘हर घर तिरंगा’ और ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के लिए भाजपा की कार्यशाला