जयपुर समेत 4 जिलों में झमाझम का अलर्ट!

जयपुर समेत 4 जिलों में झमाझम का अलर्ट!
Image Source: Via Hindi News
  • जयपुर, दौसा, टोंक और सवाईमाधोपुर में झमाझम बारिश का अलर्ट
  • उदयपुर के मावली में 117 मिमी के साथ सर्वाधिक वर्षा दर्ज
  • कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

Heavy Rain Alert in Jaipur : राजस्थान में मानसून विदाई की तैयारी कर रहा है, लेकिन जाते-जाते बारिश का तोहफा दे रहा है। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई जगह रिमझिम से लेकर तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि जयपुर, दौसा, टोंक और सवाईमाधोपुर जिले अगले दो घंटे तक तेज बारिश की जद में रह सकते हैं। इन जिलों को ऑरेंज श्रेणी में रखा गया है ताकि लोग सतर्क रहें। वहीं बारां, कोटा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अजमेर, चित्तौड़गढ़, बूंदी और भीलवाड़ा समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़े : चरखे से चाँद तक: भिवाड़ी इंडस्ट्रियल फेयर में गूँजा आत्मनिर्भर भारत का मंत्र

बीते चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले के मावली में दर्ज की गई। यहां 117 मिमी वर्षा हुई, जबकि प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिले भी भारी बारिश से प्रभावित रहे। मौसम विभाग ने सुबह से शाम तक पांच अलग-अलग अलर्ट जारी किए, जिसमें लगातार बदलते हालात पर नज़र रखी गई।

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अभी भी आसमान में घने बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून के जाते-जाते यह आखिरी झमाझम बारिश हो सकती है।