-
कवि डॉ. कुमार विश्वास बने पहले यात्री, बोले – यह भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य का उदयकाल है
सीकर। राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी तक पहुंचने के लिए अब दिल्ली से सीधी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। शुक्रवार को कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ इस सेवा का लाभ उठाते हुए खाटूश्यामजी पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर मंदिर से 9 किलोमीटर दूर स्थित जालूण्ड हेलीपैड पर उतरा। प्रथम यात्री बनने का सौभाग्य: डॉ. कुमार विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि मुझे भगवान श्याम के चरणों में माथा टेकने का अवसर मिला और सौभाग्य है कि इस सेवा से आने वाला पहला यात्री मैं बना।
यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए बहुत सहूलियत लाएगी जो एक ही दिन में खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर अपने कार्यक्षेत्र में लौटना चाहते हैं।” धार्मिक पर्यटन को नई उड़ान: डॉ. विश्वास ने कहा कि भारत में आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन के प्रति लोगों की रुचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने इस सेवा को भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य का “उदयकाल” बताया।अब दिल्ली से सीधे हवाई सुविधा मिलने के कारण श्रद्धालु अधिक आरामदायक और तेज़ी से इन दोनों धामों तक पहुंच सकेंगे।
दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से भरेगी उड़ान
रोहिणी से उड़ान, 52 बीघा पार्किंग में होगी लैंडिंग हेलिकॉप्टर की उड़ान दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से शुरू होगी। यहां से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान होगा, और शाम तक वापसी हो जाएगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग होगी। पूरी यात्रा का कार्यक्रम तय है, ताकि समय की बर्बादी न हो। यह सेवा स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित की जा रही है। कंपनी देशभर में निजी हेलिकॉप्टर चार्टर सेवाएं प्रदान करती है। इसमें तीर्थ यात्राएं, सरकारी चार्टर, हवाई सर्वेक्षण और लग्जरी ट्रैवल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें ; जंतर मंतर पर ‘अंतरिक्ष दिवस’ आयोजित