जयपुर। सांगानेर थाना चित्रकूट कालोनी में आचार्य 108 सुंदर सागर गुरुदेव ने धर्म सभा में कहा कि नर और नारी के बीच पवित्रता का संबंध स्थापित करने वाला पर्व है तो वह रक्षाबंधन का पर्व है। एक बहन का अंतिम श्वास तक साथ देने वाला कोई व्यक्ति है तो उसका भाई है। भाई बहन का प्रेम आंतरिक भावनाओं का पर्व हैI बहन पर जब भी संकट आए तब भाई उनकी रक्षा करे, यह उनका कर्तव्य है । भाई, बहन की ही नहीं, पूरी नारी जाति की रक्षा करे। भाई बहन का पर्व पैसों का नहीं सुरक्षा का, आत्मीयता को बढ़ाने वाला पर्व है।
इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, सांगानेर सम्भाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया, महामंत्री एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन ने रविवार, 10 अगस्त को होने वाले विशाल युवा सम्मेलन के लिए आचार्यश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रशासनिक समन्वयक एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन के मुताबिक सांयकाल 6.15 बजे आगम युक्त शंका समाधान कार्यक्रम किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल जैन काशीपुरा एवं महामंत्री मूल चन्द पाटनी के मुताबिक कल शनिवार को प्रातः 8.15 बजे धर्म सभा में आचार्य सुन्दर सागर महाराज के मंगल प्रवचन होगें। इस मौके पर जैन धर्म के 11 वें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक एवं रक्षाबंधन पर्व भक्ति भाव से मनाया जाएगा।