जनजातीय क्षेत्रीय विकास और सतत विकास लक्ष्यों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण बैठक

अतिरिक्त मुख्य सचिव
अतिरिक्त मुख्य सचिव
  • गोल 5 व 10 के कमजोर इंडिकेटर्स पर काम करने पर दिया जोर

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव जनजातीय क्षेत्रीय विकास कुंजीलाल मीणा ने सोमवार को नीति आयोग द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यालय अम्बेडकर भवन के सभागार में हुई बैठक के दौरान राजस्थान में सतत विकास लक्ष्यों पर राज्य की प्रगति के सबंध में विस्तृत चर्चा की गयी मीना ने ग्रुप 5 से संबंधित समूह सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) 5 व 10 के विभिन्न संकेताक जैसे कमजोर शिशु लिंगानुपात, घरेलु हिंसा, अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीड़न आदि में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये ताकि गोल 5 व 10 में राजस्थान राज्य स्तर पर सुधार हो सके और राजस्थान राज्य सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचे पायदान पर पहुँच सके।

अतिरिक्त मुख्य सचिव
अतिरिक्त मुख्य सचिव

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों को संकेतकों के प्रदर्शन में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सतत विकास और उनके लक्ष्यों के अनुसार अपनी योजनाओं और रणनीतियों को बनाने एवं जाँच करने, सतत विकास और उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों को अपने से संबंधित संकेतकों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अन्य राज्यों की सर्वोत्तम कार्यप्रणाली का अध्ययन करने हेतु निर्देशित किया। मीना ने निर्देशित किया कि समाज में महिलाओं का स्थान मजबूत करने एवं जो सामाजिक परम्पराएँ है सिर्फ लडको द्वारा की जाती है जैसे पगड़ी की रस्म कन्यादान की रस्म, बिदीली की रस्म इत्यादि में महिला प्राथमिकता को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए, इस हेतु जिला कलक्टर ब्लॉक स्तर आंगनबाडी वर्कस स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए।

मीना ने उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि किसी कम्पनी में उच्च पदस्थ जैसे डायरेक्टर, मैनेजर आदि पद हेतु महिला को प्राथमिकता दी जायें, जिससे असमानता का स्तर कम हो सकें। इस हेतु एसएलबीसी, सीआईआई. फिक्की आदि को पत्र लिखें। साथ ही चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि वह जो महिला एवं पुरुष असमानता है इस हेतु महिला संबंधी मोडर्न मेटर है, उन पर ध्यान दें।

उन्होंने निर्देशित किया कि टेलीकॉम कम्पनीया जैसे एयरटेल, जियो, वोडाफोन आदि को पत्र लिखकर कितने महिला और पुरुषों के पास मोबाईल फोन है, का डाटा मंगवा कर आगामी बैठक में अपडेट लेकर आएं व साथ ही सभी अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किये की सभी 5-5 ऐसे नवाचार व उपाय साझा करें जिससे ग्रुप 5 से सबंधित दोनों गोल 5 व 10 में अपेक्षित व आवश्यक सुधार किये जा सके। बैठक में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी, अतिरिक्त निदेशक केसर लाल मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें ; हर गांव-ढाणी तक सुविधाएं पहुंचाकर लोगों का जीवन बेहतर बनाना हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा