जयपुर। विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के सहयोग से किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के उत्पादों की बिक्री हेतु दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभांरभ केंद्रीय सदन परिसर, विद्याधर नगर, सेक्टर-10, जयपुर में आज दिनांक 4 अगस्त को किया गया जिसका उद्घाटन धर्मेश भारती, उप निदेशक, पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर खेमराज, सहायक अभियंता, सीपीडब्लूडी, लक्ष्मण राम बुरड़क, निदेशक (मिलेट्स) एवं क्षेत्रीय कार्यालय एवं क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला, जयपुर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में रमेश मीना, सहायक कृषि विपणन सलाहकार एवं प्रभारी, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर द्वारा किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का स्वागत किया गया। प्रदर्शित कृषि उत्पादों को आमजन एवं केंद्रीय सदन परिसर में उपस्थित अधिकारीयों कर्मचारियों द्वारा ख़रीदा गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला जयपुर द्वारा खाध पदार्थो में मिलावट के त्वरित जांच भी प्रदर्शित की गयी। साथ ही लोगों को मिलावटी वस्तुओं की जांच संबंधी जानकारी दी गई। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य 10,000 एफपीओ का गठन और संवर्धन योजना के तहत पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों के उच्च गुणवत्ता वाले, मूल्य संवर्धित उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री के लिए प्रत्यक्ष मंच प्रदान करके किसान उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
प्रामाणिकता सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण आजीविका का समर्थन करना है। जिससे किसान उत्पादक संघठनो को उनके उत्पादों के मूल्य संवर्धन, ब्रांडिंग और विपणन को सामूहिक प्रयास के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा सके। इन उत्पादों का निर्माण किसानों द्वारा सीधे उनके पंजीकृत एफपीओ के माध्यम से किया जाता है। इस प्रदर्शनी में कुकीज़ और बेक्ड गुड्स,आंवला कैंडी, गुलकंद, और प्राकृतिक मिठाई; कोल्ड प्रेस्स्ड़ वनस्पति खाद्य तेल और पिसे/साबुत मसाले, हर्बल पेय पदार्थ और हैल्थ प्रोडक्टस और अनेक वस्तुएं प्रदर्शित की गईं।
ये भी पढ़ें ; मोशन एजुकेशन देगा 5 करोड़ की स्कॉलरशिप और 50 लाख के रिवार्ड