-
होटल क्लार्क्स आमेर में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा फेस्ट
-
देश-विदेश से 750 से अधिक एजुकेटर्स और स्पीकर्स लेंगे हिस्सा
-
ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट में उद्देश्य आधारित शिक्षा पर होगा मंथन
जयपुर। भारत में एजुकेशन का सबसे बड़ा फेस्ट ‘स्कून्यूज़ ग्लोबल एड-फेस्ट’ जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। यह फेस्ट होटल क्लार्क्स आमेर के बृज कन्वेंशन सेंटर में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष फेस्ट का विषय ‘पर्पज ड्रिवन एज्युकेशन – डिजाइनिंग फॉर फ्यूचर रियलिटीज’ है, जिसके तहत फेस्ट के दौरान उद्देश्य आधारित शिक्षा पर मंथन किया जाएगा। फेस्ट में देश-विदेश से विभिन्न स्कूल बोर्ड्स से 750 से अधिक एजुकेटर्स और स्पीकर्स हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिनमें स्कूल प्रिंसिपल्स, शिक्षाविद्, स्कूल डायरेक्टर्स शामिल हैं। यह जानकारी स्कून्यूज के सीईओ, रवि संतलानी ने दी। रवि संतलानी ने आगे बताया कि फेस्ट के पहले दिन की शुरुआत, 31 जुलाई, गुरुवार को फेस्ट की थीम पर प्रकाश डालने के साथ होगी।
जिसके बाद, एक लीडरशिप कोचिंग सेशन का आयोजन होगा। इस सेशन में दुनिया के सबसे बड़े एज्युकेशन लीडरशिप ऑर्गेनाइजेशन, बीटीएस स्पार्क, यूएसए के हेड, सीन स्लेड ‘एम्ब्रेसिंग मैसी लीडरशिप’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। शाम का समापन स्कून्यूज़ के विशेष अंक के विमोचन के साथ होगा। फेस्ट का औपचारिक उद्घाटन 1 अगस्त, शुक्रवार को गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ होगा। इस अवसर पर उदयपुर के श्रीजी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़; सहायक वायु सेना प्रमुख (शिक्षा), भारतीय वायु सेना, एयर वाइस मार्शल एचएस सिदाना, वीएसएम; धाराव हाई स्कूल की चेयरपर्सन, देवयानी जयपुरिया और स्कून्यूज के सीईओ, रवि संतलानी उपस्थित रहेंगे। फेस्ट के पूरे दिन ‘सक्सैस 2030: हू आर वी रियली एज्युकेटिंग फॉर?’, ‘को-क्रिएटिंग द फ्यूचर फॉर इंडियन एज्युकेशन’, ‘फोर्जिंग फ्यूचर पैट्रियट्स’ आदि विभिन्न विषयों पर ‘प्रोवोकेशंस’ और ‘फायर साइड’ चर्चाएं होंगी। इसके पश्चात, कई वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाएंगी।
तीसरे दिन 2 अगस्त, शनिवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, स्कूल एज्युकेशन एंड लिटरेसी के सचिव, संजय कुमार का मुख्य संबोधन होगा। इससे पूर्व, एल्हम स्टूडियो और अल्माच एआई, यूएई, सीईओ और संस्थापक, रसेल जॉन कैले ‘डिजाइनिंग विद करेज: ए रोडमैप फॉर एज्युकेशन इन द एज ऑफ एआई’ विषय पर संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त, अन्य प्रमुख वक्ताओं में टीएआईएसआई के चेयरपर्सन, सैयद सुल्तान अहमद और ड्रीमटाईम लर्निंग की फाउंडर, लीना एशर भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगी। इसके साथ ही, पूरे दिन के दौरान कई सेशंस और वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी।
फेस्ट का समापन ‘द स्कून्यूज़ मेमोरियल अवॉर्ड्स’ के साथ होगा, जिसमें 7 लोकप्रिय शिक्षाविदों की स्मृति में उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार इस प्रकार से होंगे- उत्कृष्ट शिक्षा नेतृत्व के लिए ‘महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़’ अवॉर्ड; साहसिक सुधार और शैक्षिक उत्थान के लिए ‘द अशोक गुप्ता राइज एंड रीफॉर्म ऑनर’; सभी बाधाओं के बावजूद शिक्षा के लिए संघर्ष करने हेतु ‘द कन्नी थारियामल’ पुरस्कार; शिक्षा में आशा, संभावनाओं और उद्देश्य को प्रेरित करने के लिए, ‘मोहिनी बख्शी स्पिरिट ऑफ पॉसिबिलिटी’ पुरस्कार; मूल्य आधारित शिक्षा के लिए ‘पीएन कावूरी’ पुरस्कार; शिक्षा के क्षेत्र में आजीवन प्रभाव के लिए ‘रानी हूजा लाईफटाइम फुटप्रिंट इन एज्युकेशन’ और पढ़ने की संस्कृति के निर्माण के लिए ‘स्नेह लता’ पुरस्कार।
ये भी पढ़ें ; बीकानेर हाउस में आयोजित तीजोत्सव हैंडीक्राफ्ट और फूड मेले का हुआ समापन