जैन यात्रा दल वियतनाम में करेगा अहिंसा शाकाहार का प्रचार-प्रसार

जैन यात्रा दल
जैन यात्रा दल

जयपुर। विश्व की सबसे बड़ी दम्पति सदस्यों की संस्था जैन सोश्यल ग्रुप्स इंट. फैडरेशन मुम्बई की 141वीं शाखा जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल जयपुर के तत्वावधान में अहिंसा शाकाहार एवं भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने के लिए जयकारों के बीच 80 सदस्यीय जैन दल के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं अध्यक्ष राज कुमार काला के नेतृत्व में वियतनाम की 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुआ। ग्रुप सचिव प्रमोद जैन एवं समन्वयक सुधीर गोधा ने बताया कि भट्टारकजी की नसिया से नॉर्दर्न रीजन के पूर्व चैयरमैन सूर्य प्रकाश छाबड़ा के निर्देशन में सभी सदस्यों ने सामूहिक प्रार्थना कर विश्व के सभी जीवों के कल्याण एवं उनके मंगल की कामना कर जयपुर से रवाना हुए।

इस मौके पर समाज के गणमान्य लोगो का ग्रुप की ओर से स्वागत किया गया। जिनमें जेएसजीआइएफ नार्दन रीजन के चैयरमैन राजीव पाटनी, पूर्व चैयरमैन उजास जैन, सूर्य प्रकाश छाबड़ा, राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, नार्दन रीजन के वाईस चैयरमैन सुधीर गंगवाल, समाजसेवी पदम भौसा, विनय सोगानी आदि शामिल थे। यात्रा दल के मुख्य समन्वयक, समन्वयक, संयोजकों का साफा पहनाकर सम्मान किया। यात्रा दल 5 अगस्त को वापस जयपुर आयेगा।

ये भी पढ़ें ; विधानसभा अध्यक्ष ने दिए बांडी नदी की दीवार बनाने के निर्देश