- 665 करोड़ स्वीकृत – जयपुर विकास प्राधिकरण की बैठक में बड़े विकास कार्यों को मंजूरी
- एलिवेटेड रोड व पुल – अरण्य भवन से बालाजी तिराहा तक रोड और दो नए पुलों की स्वीकृति
- सजावटी लाइट्स व जल संरचना – वीटी रोड, अरावली मार्ग पर डेकोरेटिव लाइट्स और रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर
Jaipur approves 665 crore : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) शहर के सुनियोजित और तेज़ विकास की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है। गुरुवार को आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में मंथन सभागार में हुई पीडब्ल्यूसी बैठक में कुल 665 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई।
बैठक में सबसे बड़े प्रोजेक्ट के रूप में अरण्य भवन से बालाजी तिराहा जंक्शन, जगतपुरा तक एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 560.26 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई। यह परियोजना शहर के यातायात को सुगम और समय की बचत के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढ़ें ; कोटा में शुरू हुआ ‘नमो टॉय बैंक’, बच्चों की मुस्कान से गूंजा माहौल
मानसरोवर क्षेत्र की सूरत बदलने के लिए वीटी रोड, अरावली मार्ग और मध्यम मार्ग पर सजावटी लाइट्स लगाने के लिए 9.11 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। वहीं, जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड तक 30 फीट सेक्टर रोड पर स्थित नालों पर दो नए पुलों के निर्माण के लिए 8.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
शहर की सीवरेज और जल प्रबंधन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जोन-11 में पीएचईडी द्वारा बिछाई गई बीसलपुर लाइनों से हुए रोड कट के काम के लिए 2.94 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए। इसके साथ ही जेडीए क्षेत्राधिकार में रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर और मॉड्यूलर टाइप आर.डब्ल्यू.एच. के निर्माण व तीन साल तक रखरखाव के लिए 3.32 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के जोन-7 में अनुमोदित कॉलोनियों में सड़कों के निर्माण के लिए 3.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। वहीं, पीआरएन-दक्षिण में स्वर्ण विहार आवासीय योजना के एसटीपी में सीवर लाइन जोड़ने और बिछाने के काम के लिए 78.20 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई।
इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से जयपुर शहर में यातायात, बुनियादी सुविधाएं और पर्यावरणीय ढांचा मजबूत होगा और शहर को एक नए आधुनिक स्वरूप में देखा जा सकेगा।