जयपुर में 4 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की शुरुआत, दुनियाभर की फिल्में होंगी प्रदर्शित

फिल्म फेस्टिवल्स
फिल्म फेस्टिवल्स

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर गुरुवार से चार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स का केंद्र बनने जा रही है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) और आर्यन रोज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 28 और 29 अगस्त को दो दिवसीय भव्य आयोजन होगा, जिसमें दुनिया के विभिन्न देशों की फिल्में एक ही मंच पर प्रदर्शित की जाएंगी।

इस आयोजन में आठवां आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर, दसवां सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स, लॉन्चिंग एडिशन कल्चर एंड टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल और वर्ल्ड स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं। इनका आयोजन जयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों– रयान इंटरनेशनल स्कूल वीटी रोड, डॉल्फिन हाई स्कूल प्रताप नगर, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर और ज्ञान विहार स्कूल मालवीय नगर में किया जाएगा।

विभिन्न श्रेणियों में घोषित किए गए सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार महोत्सव से पूर्व विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की घोषणा भी कर दी गई है।

भारत की जीवन जे. कंग की फिल्म ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ़ ब्लड सीजन 1 – एपिसोड 6’ को स्टूडेंट शॉर्ट एनिमेशन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है।

फिल्म फेस्टिवल्स
फिल्म फेस्टिवल्स

फ्रांस की क्युन्ग्लिंग किम निर्देशित ‘मेमोरी रेंटल स्टोर’ को बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन का सम्मान मिला है।

चीन के निर्देशक शुआई वांग की फिल्म ‘द लॉस्ट गोट’ को बेस्ट शॉर्ट फिक्शन चुना गया है।

फीचर फिक्शन कैटेगरी में नरेश कुमार की तमिल फिल्म ‘क्लोज्ड गेट’ को पुरस्कार दिया गया है।

एनिमेशन फीचर कैटेगरी में फ्रांस के एंड्रे कादि की ‘होला फ्रीडा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है।

डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी में सोनाली राजकुमार देवनानी की फिल्म ‘द डिवाइन हसल’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का सम्मान मिला है।

इसी प्रकार रूस के निर्देशक दिम्त्री की फिल्म ‘अबाउट पीपल अबाउट वार’ फीचर फिक्शन श्रेणी में विजेता बनी है।

एनिमेशन शॉर्ट कैटेगरी में सर्बिया की मिलेटा पोस्टिक निर्देशित ‘चारदाक’ को सम्मान मिला है।

जापानी निर्देशक इसामू की ‘ड्रैगन हार्ट’ को बेस्ट एनिमेशन फीचर का पुरस्कार दिया गया।

भारत की इप्शिता भट्टाचार्य की बंगाली फिल्म ‘द ब्लीडिंग टाइड’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री और ब्रिटेन के निर्देशक माइक अलटोफ्ट की ‘द सिल्वर लाइनिंग’ को बेस्ट शॉर्ट फिक्शन चुना गया है।

फेस्टिवल्स के पहले दिन प्रदर्शित होंगी ये चर्चित फिल्में

फेस्टिवल के पहले दिन गुरुवार को भारत सहित कई देशों की चर्चित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इनमें बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड सीजन 1 एपिसोड 6, वेयर आई बिगिन, डेड ड्रॉप, बिफोर द डॉन, लिंगर, रिडेम्पशन, द येलो फाइल, सिंबॉउन्ड, बिहाइंड द स्माइल, झूठन, थैंक यू जिंदगी, लीजेंड ऑफ हनुमान, जयपुर ऐज अ कल्चर कैपिटल, भेल, डंडेलिओंस गर्ल, ब्रिज, ड्रीम, डोकीयू, मेमोरी रेंटल स्टोर, बियॉन्ड द क्रक्स, द ब्लीडिंग टाइड, बार्बी डॉल और फालटर जैसी फिल्में शामिल हैं।

ये फिल्में एनिमेशन शॉर्ट, फीचर फिक्शन, शॉर्ट फिक्शन और डॉक्यूमेंट्री फीचर जैसी विभिन्न कैटेगरी से होंगी। भारत के अलावा फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, चीन और सर्बिया जैसे देशों की फिल्मों में अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़े : राजस्थान में गणेश चतुर्थी की धूम: मंदिरों में उमड़े भक्त