कृष्ण लीला महोत्सव में झलका भक्ति और आनंद का संगम

कृष्ण लीला महोत्सव
कृष्ण लीला महोत्सव

जयपुर। जयपुर वर्किंग वुमन क्लब द्वारा होटल जयपुर लेगेसी मानसरोवर में आयोजित कृष्ण लीला महोत्सव ने शहरवासियों को भक्ति और संस्कृति से भरपूर एक यादगार शाम दी। कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण की झांकी से हुई, जिसके बाद नन्हे कलाकारों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण का रूप धारण कर अपनी मासूम अदाओं से सबका दिल जीत लिया। मुख्य आकर्षण में कृष्ण-सुदामा एक्ट में मित्रता की अमर कहानी को भावपूर्ण अंदाज में प्रस्तुत किया गया। वहीं यशोदा-कृष्ण एक्ट ने मां और बेटे के प्रेम को जीवंत किया। क्लब की महिलाओं ने रासलीला, भक्ति नृत्य और थीम आधारित शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। थीम क्वीन का खिताब प्रियंका टापरिया ने जीता, मटकी प्रतियोगिता में मोना अग्रवाल विजेता रही और झूला प्रतियोगिता में शर्मिला गुप्ता ने बाजी मारी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में युवानी यादव और सान्वी अग्रवाल को विजेता घोषित किया गया। इन सभी विजेताओं को उपहार प्रायोजक रक्षिता गाडिया, दर्शना पुरोहित, शिखा चौहान, पिंकी अग्रवाल और किरण (ड्रीमी आउटफिट) द्वारा दिए गए। पूरे आयोजन में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था और सभी ने भक्ति, आनंद और सौहार्द का अनुभव किया।

महोत्सव में वर्किंग वूमेन को प्रमोट करने के लिए स्टॉल्स भी लगाए। जहां अच्छी खरीददारी के साथ महिला उद्यमियों को ब्रांडिंग का भी सुअवसर मिला। महोत्सव में सेलिब्रिटी गेस्ट ब्यूटी पीजेंट प्रियंका विजय ने सभी को प्रभावित किया। महोत्सव में कवयित्री सीमा आचार्य ने शानदार मंच संचालन किया। महोत्सव में क्लब की फाउंडर एवं डायरेक्टर दीपा यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करना था बल्कि वर्किंग वूमेन को अपनी प्रतिभा और भक्ति को प्रस्तुत करने का मंच दे खुद के लिए समय देना भी था।

यह भी पढ़ें ; शेखावत ने रेल मंत्री से जोधपुर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग की