जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जवाहर बाल मंच द्वारा आयोजित “टिटली 2025” चिल्ड्रन्स नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में देशभर से आए करीब 250 नन्हें प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
गहलोत ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि उनके उत्साह और प्रतिभा को देखकर यह विश्वास और गहरा हुआ है कि यही बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक और देश का बेहतर भविष्य साबित होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल बच्चों में आत्मविश्वास जगाते हैं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, संस्कार और सामाजिक मूल्यों को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच पर बच्चों का जोश और ऊर्जा देखकर उपस्थित लोगों ने भी उनकी सराहना की।
गहलोत ने आयोजकों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि जवाहर बाल मंच लंबे समय से बच्चों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदान देंगे।
“टिटली 2025” शिविर का उद्देश्य बच्चों में एकता, अनुशासन और सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े :वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से दुबारा शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह