अशोक गहलोत का आरोप: ‘वोटों की चोरी’ के चलते 4 राज्यों की चुनाव वेबसाइट्स बंद, राहुल गांधी की बात का किया समर्थन

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि चार राज्यों की चुनाव आयोग की वेबसाइट्स बंद हैं। उन्होंने इस घटना को ‘वोटों की चोरी’ और ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ बताया। गहलोत ने यह भी कहा कि वेबसाइट बंद होने का उन्होंने स्क्रीनशॉट लिया है और हो सकता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्हें खोल दिया जाए।

वेबसाइट्स बंद
वेबसाइट्स बंद

गहलोत ने कहा, “मैंने अभी कोशिश करी है निकालने की। हमने उसका स्क्रीनशॉट लिया है। राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार और मध्य प्रदेश की चार वेबसाइट खुल नहीं रही हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी द्वारा ‘एटम बम’ कहे जाने पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का गुस्सा या एटम बम कहने का नजरिया कोई व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि देशहित में है। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी का व्यक्तित्व ऐसा है जो प्रेम और भाईचारे के साथ चलते हैं, लेकिन देशहित में जब वो कड़वी बात कहते हैं तो लोगों को अच्छी नहीं लगती।

गहलोत ने दावा किया कि उन्होंने पिछले छह महीनों से इस मुद्दे पर शोध किया है। उन्होंने कहा, “जब मैंने छह महीने लगाए हैं और देख लिया है कि वास्तव में ये तो वोटों की चोरी हो रही है और ये तो लोकतंत्र को खतरा है, तब जाकर मैं ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूँ और एटम बम का नाम दे रहा हूँ।” उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘एटम बम’ का मतलब है कि अगर लोकतंत्र कमजोर हो गया तो पूरे मुल्क को इसका नुकसान होगा, और यह देश के भविष्य के लिए है।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बाँधी राखी