बाबा रामदेव जी महाराज की भव्य सत्संग एवं प्रसादी का आयोजन

बाबा रामदेव जी महाराज
बाबा रामदेव जी महाराज

जयपुर। नारदपुरा में वाल्मीकि समाज के द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज की विशाल सत्संग एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष आकाश हटवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में वाल्मीकि समाज जयपुर शहर सरपंच मनोज चांवरिया आमेर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी विनोद जाट साईवार्ड सरपंच राजेंद्र बनकर रामस्वरूप मीणा ST मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र मीणा सरपंच नटाटा राधेश्याम पाराशर के रूप में मौजूद रहे।

साथ ही प्रदीप शर्मा आशुतोष मिश्रा राकेश बुनकर जीतू बुनकर डॉक्टर जितेंद्र सैनी विजेंद्र (बंटी) कुमार डड़ूता मंडल अध्यक्ष SC मोर्चा आमेर ज्ञानचंद डांगर सीताराम तंबोली राजेश डड़ूता मधु लौरहा मालीराम सारवान मुना गोड़ीवाल विजय लोरहा राजकमल धारीवाल धारा सिंह नाथूराम सारसर साईपूरा विक्रम सारवान कमल सारवान कच्चा बंदा जगदीश सारवान बृजमोहन बिवाल कैलाश पीवाल बंसी टोपिया रमेश पचेरवाल सुंदर हटवाल महेंद्र सारवान कमल सारवान एवं वाल्मीकि समाज सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। अध्यक्ष आकाश हटवाल ने बताया कार्यक्रम को समाज एवं सर्व समाज के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया और आगे भी इसी प्रकार समाज के कार्यक्रम निरंतरजारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें ; ‘जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल’ कार्यक्रम में मुकेश को श्रद्धांजलि, उपमुख्यमंत्री बैरवा होंगे मुख्य अतिथि