* JDA में 5 नए RAS अधिकारी नियुक्त, प्रशासनिक बदलाव तेज़
* सरकार ने 41 आरएएस अफसरों का तबादला किया, कुछ आदेश वापस भी
* सोमवार को 222 RAS अधिकारियों के तबादले के बाद नया आदेश जारी
Big RAS Transfers in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा एक बार फिर से प्रशासनिक हलकों में हलचल मचाते हुए 41 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग ने मंगलवार देर रात यह सूची जारी की। इसमें जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में पांच नए उपायुक्तों की नियुक्ति सबसे अहम मानी जा रही है। खास बात यह रही कि जिन पांच अधिकारियों को हाल ही में नई जगहों पर भेजा गया था, उनमें से कुछ के तबादले अगले ही दिन रद्द कर दिए गए। इसमें मधुलिका सिमर, निशा मीना, शिप्रा जैन, राम सिंह राजावत और श्यामसुंदर बिश्नोई जैसे अफसर शामिल हैं।इससे पहले सोमवार को सरकार ने एक ही आदेश में 222 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। लंबे समय से इस लिस्ट का इंतजार था, क्योंकि IAS व IPS अधिकारियों की तबादला सूची जुलाई में ही आ चुकी थी।
तबादलों की इस कड़ी में दीपाली भगोतिया को शासन उप सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग जयपुर में भेजा गया है। वहीं, डॉ. अभिषेक गोयल को जयपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त नियुक्त किया गया है। संजय कुमार गोरा, दामोदर सिंह, अनुज भारद्वाज और राजेन्द्र सिंह-।। को भी JDA में बतौर उपायुक्त जिम्मेदारी दी गई है।इसके अतिरिक्त प्रिया भार्गव को परियोजना निदेशक, एनएचएम जयपुर और तूलिका सैनी को संयुक्त सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर नियुक्त किया गया है। एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर के लिए डॉ. अनिल कुमार पालीवाल को रजिस्ट्रार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें ;भजनलाल शर्मा की बड़ी पहल : राजस्थान को मिली 3200 मेगावाट की कोयला परियोजना
सूची में विभिन्न जिलों के उपखंड अधिकारियों (SDMs) का भी उल्लेख है। अमित कुमार मीना को बसेड़ी (धौलपुर), सुशीला मीणा को खण्डार (सवाईमाधोपुर), रामनिवास मेहता को ओसियां (जोधपुर), और कल्पित शिवरान को बायतू (बालोतरा) में उपखंड अधिकारी नियुक्त किया गया है।जयपुर (पूर्व) के लिए संजय कुमार माथुर को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है जबकि भुवनेश्वर सिंह चौहान को बालोतरा भेजा गया है। यह तबादले ना सिर्फ विभागीय संतुलन के लिए किए गए हैं बल्कि आगामी प्रशासनिक योजनाओं की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।