-
विधायक फूलसिंह मीणा की पहल पर हवाई यात्रा से पहुँचीं जयपुर
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को कार्यालय में विधायक फूलसिंह मीणा के साथ उदयपुर की प्रतिभाशाली छात्राओं ने मुलाकात की। इस दौरान सभी मेधावी बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उल्लेखनीय है कि विधायक फूल सिंह मीणा की अनूठी पहल पर उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड से कक्षा 10 एवं कक्षा 12 में टॉपर रही ये छात्राएं हवाई यात्रा से जयपुर पहुँची थी। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी उपस्थित रहे।