जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राजस्थान में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर के प्रस्तावों और ऊर्जा क्षेत्र में नई संभावनाओं पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच मेट्रो परियोजना सहित शहरी विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों की प्रगति को लेकर भी सार्थक बातचीत हुई। इस मुलाकात में राज्य के विकास से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की उम्मीद जताई।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राजस्थान सरकार राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा और शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठा रही है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रदेश के सांसदों के साथ मुलाकात